
किसान यूनियन अध्यक्ष राकेश टिकैत ने अपने चुनाव लड़ने की बात से लिया यू-टर्न, कहा- चुनाव लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं
किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने अपने चुनाव लड़ने की बात से लिया यू-टर्न। कहा, 2 महीने बाद हमारी बैठक होगी जिसमें हम आगे की रणनीति तय करेंगे।
नई दिल्ली। किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने अपने चुनाव लड़ने की अफवाह हो पर आज जवाब दिया है। राकेश टिकैत ने यू-टर्न मारते हुए कहा कि मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। मीडिया से वार्तालाप में उन्होंने आगे कहा कि चुनाव लड़ने की बात मेरी नहीं है मैंने उस समय कहा था कि 2 महीने बाद 5 सितंबर को बैठक होगी।
उसी बैठक में आगे की रणनीति भी तय होगा की किसान आंदोलन को आगे कैसे चलाना है और सरकार से किस तरह अपनी बात मनवानी है। इन सभी मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी। बीते जनवरी से हमारी सरकार से कोई भी बात नहीं हुई है। जिसके कारण हमें यह बैठक करना पड़ रहा है। जिसमें सरकार से कैसे बातचीत करनी है उसकी रणनीति तय होगी।
टिकैत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मीडिया को बताया कि मोदी सरकार को अपना यह कानून वापस लेना होगा। सरकार कैसे इस कानून को वापस लेगी इन्हीं मुद्दों पर इस बैठक में रणनीति तय होगी।
वहीं, हमने जब भी मोदी सरकार से बात करने की कोशिश की तो सरकार ने कोई ना कोई शर्त रखकर कानून वापस लेने से मना कर दिया और कहा कि कोई और बात करो। सरकार को हम से इस मुद्दे पर बात करनी होगी क्योंकि इस पर लाखों किसानों की जीवनी अटकी हुई है।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पिछले साल किसानों के हित में एक कानून निकाला था। जो भारत के कुछ हिस्सों के किसानों को अच्छा नहीं लगा। जिस पर देशभर से किसानों ने इकट्ठा होकर राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन किया था। तब से लेकर अब तक किसान और केंद्र सरकार के बीच इस सरकार के इस कानून को लेकर अभी तक कोई हल नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों को मिला है अंतिम मौका, नहीं किया कमाल तो करियर खत्म!