
गड़बड़झाला: गरीबों के हक का सरकारी अनाज ले रहे अमीर, चेतावनी जारी
अमीरों के पास हैं गरीबी के राशन कार्ड
लखनऊ। पात्र गृहस्थी योजना में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। कई जगहों से शिकायतें मिलीं हैं कि अपात्र भी इस निशुल्क राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। जिसके कारण वास्तविक गरीब इससे दूर हो गये हैं। इन शिकायतों के बाद आपूर्ति विभाग ने अपात्रों को लेकर एक नोटिस जारी किया और कहा है कि वो अपना राशनकार्ड सरेंडर कर दें, अन्यथा जांच में दोषी पाये जाने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि कई जिलों से सूचनाएं आईं हैं कि कई लोगों के पास गाड़ियां, बड़े-बड़े मकान, कई बीघा जमीनें, परिवार में सरकारी नौकरी होने के बाद भी गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड बनवाकर राशन योजना का लाभ ले रहे हैं। जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
पात्र लगा रहे चक्कर
लखनऊ के जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह ने जारी अपने आदेश में बताया है कि पात्र गृहस्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र परिवार ऑफिसों के चक्कर लगा रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। ऐसे में नये राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं और न ही राशन कार्डों में इजाफा हो पा रहा है।
अमीरों के पास हैं गरीबी के राशन कार्ड
उन्होंने बताया कि कई जगहों से यह शिकायतें मिलीं हैं कि लोगों के पास मोटरकार, ट्रैक्टर, 100 गज का प्लाट या मकान, एसी हॉर्वेस्टर, 05 केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर, 05 एकड़ से अधिक जमीन के स्वामी, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंसी, आयकरदाता, ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे परिवार को मिलाकर 02 लाख रूपये प्रतिवर्ष और नगरीय क्षेत्र में 03 लाख रूपये प्रतिवर्ष आय अर्जित करने वाले भी पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवाये हुए हैं। जबकि, ऐसे लोग इस श्रेणी में नहीं आते हैं।
चेतावनी जारी
सुनील सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर ऐसे लोग हैं तो वह अपना राशन कार्ड तहसील या जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर दें। यदि जांच के बाद अगर कोई अपात्र पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब तक उन्होंने जितना अन्न लिया है, पूरा जोड़कर उनसे वसूली की जाएगी।