
दिल्ली में 1000 से कम संक्रमण के मामले हुए दर्ज, मुख्यमंत्री बोले धीरे-धीरे खुलेगी दिल्ली
राजधानी दिल्ली में दूसरी लहर के चलते पहली बार 1000 से कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि corona वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखते हुए अब सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला ले लिया है। दिल्ली में अनलॉक करने की मांग भी तेज होती जा रही थी जिसके चलते सरकार धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर रही है जानकारी की मानें तो दिल्ली में पहले फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया जाएगा जिससे छोटे और गरीब तबके के लोगों को आसानी हो सके।
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा है कि कोरोना मामलों में कमी होने के साथ-साथ धीरे-धीरे सभी गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते चौबीस घंटों में दिल्ली के अंदर नौ सौ के करीब मामले सामने आए हैं दूसरे को रोना लहर के बाद पहली बार दिल्ली में 1000 से कम केस पाए गए हैं मैं उम्मीद करता हूं कि जैसे-जैसे केस कम होंगे हम अनलॉकिंग करेंगे। हम चाहते हैं कि इकोनामिक एक्टिविटीज वापस पटरी पर आएं, ताकि अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ सके.”
यह भी पढ़े : लॉकडाउन में सट्टेबाजी कर रहे 27 लोगों को पुलिस ने,5.38 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
व्यापारियों ने की अनलॉक की मांग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सरकार से व्यापारी मांग कर रहे थे कि लॉकडाउन खत्म कर दिया जाए इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे धीरज रखने की अपील की है मुख्यमंत्री ने कहा है कि व्यापारियों की व्यथा को मैं समझता हूं उनकी बेचैनी भी समझता हूं आज अखबारों में पढ़ रहा था कि वह थोड़े नाराज हैं।