
सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आशीर्वाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गंगोह में एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।
आपको बता दें कि आज सहारनपुर के गंगो विधानसभा सीट में राष्ट्रीय लोकदल की होने वाली जनसभा की सभी तैयारियां पूरी हो गई। आज होने वाली जनसभा में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की संभावना है। बता दें कि पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोक दल अपनी खोई हुई साख को पुनः वापस पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है।
जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत आज इस जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता पिछले एक पखवाड़े से लगातार मेहनत कर रहे हैं इसके उपरोक्त वह गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से जनसभा में शामिल होने के लिए अपील करते रहे।
प्रदेश में गठबंधन की बात को लेकर उन्होंने कहा है कि यदि प्रदेश में मोदी योगी सरकार का कोई विकल्प है तो वह केवल राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन क्योंकि प्रदेश की जनता गुस्से में बैठी हुई है और जनता सरकार से बदला लेना चाहती है।