
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई। बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। बारिश के चलते 20 ओवर के मैच में दोनों टीमों के लिए अट्ठारह अट्ठारह ओवर का किया गया था।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तानी कप्तान बिस्मा मारूफ ने किया। लेकिन टॉस जीतने के बाद भी मीणा कतई भी उनके पक्ष में नहीं गया क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने 18 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 99 रन पर सिमट गई लिहाजा 100 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में स्मृति मंधाना ने उसी अंदाज में 50 झड़ते हुए भारत को जीत दिलाई।
ताबड़तोड़ 42 गेंदों में बनाए 63 रन
स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 63 रन बनाए। वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्नेहा राणा और राधा यादव जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम को 99 रन पर ढेर कर दिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शफली वर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए ताबड़तोड़ चौके छक्के बरसाना शुरू की।
भारतीय टीम की दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 6 और के भीतर ही 1 सेकंड की साझेदारी की वही सोलंकी चेंज करते हुए 2 विकेट गिरे लेकिन इसके बावजूद भी मंदाना ने 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 63 रन बनाकर भारत को शानदार जीत दिलाएं।