
Chhattisgarh: करोड़ों की चोरी के आरोपित पुलिस को दे रहें चकमा, बदल रहे लोकेशन
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सराफा बाजार में करोड़ों की चोरी के आरोपित 72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस आरोपितों के छिपने के सभी ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार आरोपित अपना ठिकाना बदल रहे हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हुई। एक टीम गुजरात दूसरी टीम महाराष्ट्र गई है। वहीं, एक टीम आरोपित प्रकाश सिंह के राजस्थान स्थित पैतृक गांव अलवर में पहुंच कर पूछताछ में जुटी हूई है।
गौरतलब है कि रविवार को नाहटा मार्केट में ज्वेलरी दुकान पर बड़ी चोरी की घटना हुई। चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि वहीं काम करने वाला नौकर ही है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपित अपने दोस्त के साथ फरार है। वह पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाना बदल रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच में सराफा दुकानों में काम करने वालों की लिस्ट तलब की है। वहीं, राजस्थान से जितने लोग काम कर रहे हैं, उनसे पूछताछ जारी है।
इस घटना के बाद सराफा कारोबारियों की कार्यप्रणाली व सदर बाजार की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़ा हुआ है। सदर बाजार में हर दिन करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। इसके बाद भी चाक-चौबंध व्यवस्था दुरुस्त करने में कारोबारी लापरवाही बरत रहे हैं। कारोबारियों ने कर्मचारियों की वेरीफिकेशन प्रक्रिया तक नहीं कराई गई है ।
यह सवाल कारोबारियों की लापरवाही को दर्शा रहा है। सदर बाजार में हर वर्ष ठगी, चोरी और सोना लेकर फरार होने की वारदात होती है। इन घटनाओं के बाद भी कारोबारी नियमों का उल्लंघन करके खुद और ग्राहकों को खतरे में डाल रहे हैं।