
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिला सरकार समेत पूरा विपक्ष, सदन में इस प्रकार का न करे व्यवहार
कार्यवाही स्थागित करने के बाद अध्यक्ष ओम बिड़ला के द्वारा सरकार और विपक्ष से मुलाकात हेतु उन्हें एक बैठक में आमंत्रित किया गया और यह मुलाकात लोक सभा कक्ष में हुई जहां सभी दल के लोकसभा सांसदों ने पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की।
नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष के द्वारा किए गए हंगामे के बाद सदन का माहौल गरमा गया जिसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष को ये कदम उठाना पड़ा। जिसके चलते पक्ष और विपक्ष में मुठभेड़ के बाद लोकसभा सदन की कार्यवाही को अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया गया।
कार्यवाही स्थागित करने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के द्वारा सरकार और विपक्ष से मुलाकात हेतु उन्हें एक बैठक में आमंत्रित किया गया और यह मुलाकात लोक सभा कक्ष में हुई जहां सभी दल के लोकसभा सांसदों ने पहुंचकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की।
इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद रहे। जिसमें लोकसभा अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित नेताओं से आगे कभी भी सदन में इस प्रकार का व्यवहार न करने पर चर्चा की और संवाद को प्रोत्साहित करने का निवेदन किया। और कहा कि संवाद से ही जनता का कल्याण होगा।
चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ ही जेडीयू सांसद ललन सिंह समेत पार्टी के और भी नेता मौजूद रहे। टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके के की.आर.बालू, अकाली दल के सुखविंदर सिंह बादल, बीएसपी के रितेश पांडे समेत और भी दलों के नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार की केंद्र से जातीय जनगणना की मांग, जीतन राम मांझी का पलटवार