
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान अमित शाह कई जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह आज 1 बजे बांदा जिले के तिंदवारी में मटौंध मंडी स्थल में जनसभा करेंगे। यहां पर जनसभा करने के बाद दोपहर 2.45 बजे रायबरेली जिले के ऊंचाहार विधानसभा के उम्मीदवार के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। ऊंचाहार में रैली को संबोधित करने के बाद शाम 4 बजे बरगद चौराहे में भी एक सभा में शामिल होंगे।
बांदा और रायबरेली में इन जनसभाओं को संबोधित करने के बाद अमित शाह राजधानी लखनऊ प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात 8 बजे प्रदेश कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी चरणों के मतदान को लेकर चर्चा करेंगे।
आपको बता दें कि, लखनऊ में चौथे चरण में मतदान होगा। चौथे चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा। वहीं इससे पहले 20 फरवरी को तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी।