DelhiTrending

सीएम केजरीवाल ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव, कहा :- ”सिसोदिया के घर पर 14 घंटे छापेमारी की पर कुछ गलत नहीं मिला”

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा(Delhi Assembly) सदन की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को सीएम केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर सीसीबीआई की छापेमारी का दावा किया करते हुए कहा की , सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia) के आवास पर 14 घंटे तक छापेमारी की लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। ”

उन्होंने कहा कि, ”सीबीआई को ना तो नकदी मिली ना ही ज्वेलरी। सीबीआई को छापेमारी के दौरान किसी जमीन या संपत्ति के कागज तक नहीं मिले और ना ही कोई आपराधिक दस्तावेज मिला। उन्होंने दावा किया कि यह छापेमारी फर्जी थी।”

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

सीएम केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने आगे बोलते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,  ”भाजपा में 277 विधायक शामिल हुए हैं। अगर प्रत्येक विधायक को 20 करोड़ रुपये दिए गए तो सभी विधायक खरीदने में 5,500 करोड़ रुपये खरीदे गए होंगे। इसीलिए महंगाई बढ़ गई है क्योंकि वे विधायकों को खरीदने के लिए आम आदमी के पैसे का उपयोग कर रहे हैं।”

जवाब ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने कही ये बात 

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सरकार पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि शराब नीति में गंभीर भ्रष्टाचार हुआ है। इनके  स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं और शराब मंत्री जांच के घेरे में हैं। उन्होंने कहा कि आप कल्पना कीजिए जिस राज्य का शराब मंत्री शराब के घोटाले के घेरे में हो, वहां शिक्षा पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: