
“दिल्ली की संसद अब किसानों की मंडी है और वे वहीं पर जाकर अपना धान बेचेंगे” – टिकैत
दिल्ली। किसान बिल का डेढ़ साल से विरोध कर रहे किसानों को अब कोर्ट ने हटने को कहा है। इसके साथ ही अब किसानों के टेंट हटने के साथ ही दिल्ली पुलिस अब रास्तों से बैरिकेड भी हटा रही है। जिसपर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि, जैसे ही दिल्ली पुलिस रास्तों पर रखे बैरिकेड हटा देगी तो वैसे ही किसान धान की फसल से भरे ट्रैक्टर लेकर संसद भवन पहुंचेंगे और वहीं जाकर अपना धान बेचेंगे। एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की संसद अब किसानों की मंडी है और वे वहीं पर जाकर अपना धान बेचेंगे।
किसान दिल्ली की ओर करेंगे कूच – टिकैत
इतना ही नहीं टिकैत ने बात चीत के दौरान कहा कि, किसानों ने सड़क पर बैठकर रास्ता नहीं रोका हुआ है , बल्कि दिल्ली पुलिस ने रास्ता रोका है और अब दिल्ली पुलिस क्योंकि बेरिकेड हटा रही है तो किसान भी दिल्ली के लिए कूच करेंगे और वहां जाकर संसद में अपनी फसल बेचेंगे। राकेश टिकैत ने यह भी बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से सरकार को 26 नवंबर तक किसानों के साथ बातचीत करने का ऑफर दिया गया है, और अगर सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है तो 26 नवंबर तक कर ले।