
नई दिल्ली: चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी लग रहा कूड़े के धब्बे
नई दिल्ली। करोड़ों रुपये खर्च कर सरकार की तरफ से चांदनी चौक की मुख्य रोड का सुंदरीकरण किया गया था, परंतु इन दिनों इस सड़क पर दाग लग रहे हैं। क्षेत्र में कबाड़ का काम करने वाले लोग सड़क पर कूड़े से भरे बोरे लाकर रख देते हैं, जिसकी वजह से गंदगी फैल रही है। सड़क के बनने के बाद इस सड़क को वाहन मुक्त किया गया था, परंतु इसके बाद भी अपना रिक्शा लेकर कबाड़ी पहुंच रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारी परेशान हैं।
चांदनी चौक के व्यापारी अरविंद गर्ग ने बताया कि नगर निगम और पुलिस से कबाड़ी वालों की शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी ये लोगचांदनी चौक की सड़क पर डेली बाजारों से कूड़ा बीनने के बाद आकर अपना बड़ा बोरा भरते हैं, जो सुबह से शाम तक यहीं रखे रखते हैं। इससे सड़क की सुंदरता खत्म हो रही है। बाजार आने वाले लोगों को भी इसकी दुर्गन्ध से दिक्कत होती है, जिसके विषय में वह दुकानदारों को आकर कहते हैं।
रविवार को चांदनी चौक पहुंचे विशाल वर्मा ने बताया कि अब चांदनी चौक बहुत सुंदर लगने लगा है, परंतु कूड़े के ये ढेर और गंदगी इस सुंदरता पर ग्रहण लगा रही हैं। इस ओर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, जिससे इसकी सुंदरता बरकरार रहें। आम आदमी पार्टी के चांदनी चौक क्षेत्र से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी ने कहा है कि चांदनी चौक सड़क को वाहनमुक्त कराया गया है। सरकार लगातार इसकी सुंदरता के लिए काम कर रही है। कबाडि़यों को भी जल्द ही हटा दिया जाएगा।
Chhattisgarh: कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त, 24 घंटे में आएं 48 नए मरीज