
चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण के मतदान के बीच चंदौली में सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव निवासी दिग्विजय पांडे ने सपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों के बीच हुए जानलेवा हमले को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह सैयदराजा थाना पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित मुकदमा के लिए तहरीर दी। बता दें कि सुशील सिंह में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज और उनके एक दर्जन समर्थकों के साथ हमला करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी अपना मानसिक संतुलन हार की वजह से खो बैठे हैं इसी के चलते वह लगा था अपने विपक्ष पर हमला करके उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। सुशील सिंह ने आरोप लगाया कि मनोज डब्लू अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक महिला के घर में घुस गए थे लेकिन पुलिस ने उन पर अभी तक कार्रवाई नहीं की।
सुशील सिंह ने कहा कि जब तक मुकदमा नहीं हो जाता मैं थाने से नहीं जाऊंगा वहीं सपा प्रत्याशी मनोज डब्ल्यू ने बताया कि रनिया गांव में कोई लोग भाजपा प्रत्याशी का पैसा मारते हुए पकड़े गए उनके पास जो डायरी बरामद हुई है उस पर सुशील सिंह का पोस्टर लगा है। वही मनोज सिंह ने कहा कि एक लिफाफे में कुछ पैसे भी मिले। मनोज डब्ल्यू ने कहा कि मैं लगातार पुलिस से शिकायत कर रहा हूं कि भाजपा प्रत्याशी लगाता दारू मुर्गा और पैसे बांटने लेकिन पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी मुखर्जी मैं उसी के आधार पर मुकदमा लिख कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।