
40 बीजेपी सांसदों संग आज मीटिंग करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
नई दिल्ली। पीएम मोदी आज अपने आधिकारिक आवास पर यूपी के करीब 40 BJP सांसदों के साथ बैठक कर सकते हैं। यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक को अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बैठक में पीएम सांसदों के साथ आगामी यूपी चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तो संसद के जारी शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी की विभिन्न राज्यों के बीजेपी सांसदों के साथ ये चौथी बैठक होगी। अब तक मोदी पूर्वोत्तर राज्यों, दक्षिणी राज्यों, मध्य प्रदेश के सांसदों के साथ मीटिंग कर चुके हैं। जिसके बाद पीएम यूपी के करीब 40 बीजेपी सांसदों के साथ बैठक करेंगे और प्रदेश के बाकी सांसदों के साथ बाद में मीटिंग करेंगे।
यूपी के आगामी चुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुकी है। जिसके लिए बीजेपी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की थी। राज्य में बीजेपी को मजबूत बनाए रखने के लिए पीएम मोदी पिछले कुछ महीनों में यूपी के कई बार दौरे भी कर चुके हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज लखनऊ में रैली करने जा रहे हैं।