ब्रेकिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 विश्व कप 2022 में शुक्रवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। इस खिताब को दो बार जीतने वाली वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। विश्व विजेता टीम को आयरलैंड ने नौ विकेट से हरा दिया। ऐसा पहली बार है, जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है। वेस्टइंडीज ने वर्ष 2012 और वर्ष 2016 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था।
आज के मुकाबले में आयरलैंड के स्पिनर्स ने प्रभावी प्रदर्शन किया। वे वेस्टइंडीज को एक के बाद एक झटके देते रहे और कैरेबाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पांच में से चार विकेट स्पिनर्स ने चटकाए, जबकि एक विकेट मीडियम पेसर मैकार्थी ने लिया।
ये भी पढ़े :- दिल्ली : सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मुलाक़ात
बल्लेबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
आयरलैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के ओपनर्स ने भी धुंआधार शुरुआत की। उन्होंने 11 ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर हर प्रेशर को हटाया। इस दौरान कैप्टन बालबर्नी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली और पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उनके विकेट के बाद स्टर्लिंग 56 और टकर 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।