India Rise Special

रुद्रप्रयाग में सामने आया हैरतअंगेज मामला, आवारा कुत्तों ने बनाया गुलदार को अपना शिकार, कचरे से बरामद हुआ शव

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) के ऊखीमठ नगर(Ukhimath Nagar) से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां कुछ आवारा कुत्तों ने एक गुलदार(Guldar) को अपना शिकार बनाकर उसकी हत्या कर दी. दरअसल, बुधवार की सुबह में ऊखीमठ नगर में कूड़े के एक डंपिंग ज़ोन से एक गुलदार जख्मी अवस्था में मिला. जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी. कचरे के ढेर से बरामद गुलदार की कुछ देर तक साँसे चल रही थी. लेकिन फिर बाद में वह मर गया. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के शव को रेस्क्यू(rescue) किया, लेकिन नगर में आवारा कुत्तों की दहशत से स्थानीय लोग दो चार हैं

ये भी पढ़े :- चिराग योजना के चलते अब गरीब बच्चे भी ले सकेंगे निजी स्कूलों में एडमिशन, जानिए क्या है शेड्यूल?

कूड़े के ढेर में जख्मी हालत में मिला गुलदार 

बुधवार के तडके ऊखीमठ नगर कूड़े के डंपिंग एरिया के पास से जब कुछ नगरवासी गुजर रहे थे, इस दौरान उन्हें कुछ महसूस हुआ. इस आहट का पता लगाते हुए जब वे लोग कूड़े के पास पहुंचे, तो पाया की कूड़े में एक गुलदार जख्मी हालत में पड़ा हुआ है.  मौके पर बनाए गए एक वीडियो में भी गुलदार सांसें लेता दिख रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुलदार पर इसी कूड़े के ढेर के आस पास रहने वाले खूंखार आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. कुछ ही देर बाद जख्मी गुलदार की मौत हो गई.

ये भी पढ़े :- UP Weather: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश, 19 लोगों की मौत

स्थानीय लोगों में दिखा आवारा कुत्तों खौफ

स्थानीय लोगो द्वारा दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभागकर्मी(forest department personnel) ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया. मृत हालत में बरामद हुए गुलदार के शव को देख स्थानीय लोगों में आवारा कुत्तों की दहशत साफ़ देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी राजीव भट्ट(Rajeev Bhatt) ने कहा, आवारा कुत्ते इतने खूंखार हैं कि गुलदार को भी मार रहे हैं. तो ज़ाहिर है कि इनसे नगरवासियों की सुरक्षा को किस कदर खतरा है.

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: