
फिल्मों से गायब हुए इस एक्ट्रेस को हो गए 10 साल, अब अजय के साथ आएंगी नजर
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस शादी के बाद अपने अच्छे फिल्मी करियर को छोड़कर चली जाती हैं। कई एक्ट्रेस शादी के अलावा दूसरी वजहों से भी फिल्में नहीं करती हैं। अब ऐसी ही एक एक्ट्रेस है ईशा देओल, जिनके नाम से ज्यादा इनके पैरेंट्स का नाम फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं। दस साल यानी एक दशक बाद फिल्मों में ईशा वापसी कर रही हैं।
एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं और ईशा ने अपने फिल्मों से गायब होने का कारण भी बताया है। ईशा वेब सीरीज ‘रुद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ से कमबैक कर रही हैं। यह ब्रिटिश वेब सीरीज ‘लूथर’ का रीमेक है। वेब सीरीज जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च होगी। इसकी कहानी में देसी टच दिया गया है।
वहीं ईशा की वापसी की बात की जाए तो साल 2002 में ईशा ने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। उन्हें आखिरी बार फिल्म 2011 की ड्रामा ‘टेल मी ओ खुदा’ में देखा गया था। 2012 में शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया था।
ईशा ने बॉलीवुड में ‘ना तुम जानो ना हम’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘युवा’, ‘धूम’, ‘दस’, ‘नो एंट्री’ और ‘हाईजैक’ जैसी फिल्मों में काम किया है.फिल्मों से गायब रहने का ईशा का कारण वही पुराना घिसा-पिटा राग है कि उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह अपने पति भरत तखतानी के साथ घर बसाना चाहती थी और एक परिवार शुरू करना चाहती थी। वह बस प्यार में थी और इसका आनंद ले रही थी। काम के साथ इसे अच्छे इंजॉय करना मुश्किल था। साथ ही जब आपके बच्चे बहुत छोटे होते हैं, तो हर चीज पर सही ध्यान देना होता है। आपको सही समय पर सही चीजें करनी होती हैं।
यह भी पढ़ें-
कलकत्ता कोर्ट के फैसले से ममता सरकार में चीख-पुकार, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगी गुहार