
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई अभिनेत्री कृति सेनन, ब्लू ओवरकोट और गॉगल्स वाले लुक ने लगाई आग
एंटरटमेंट डेस्क : साल 2022 में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस की यदि लिस्ट में कृति सेनन का नाम भी शामिल है। कृति ने ये बात साबित कर दी है कि उनमें टैलेंट है और वे फिल्मी दुनिया में बेहतर कर सकती हैं। इस साल वे सबसे पहले फिल्म ‘शहजादा’ के जरिए सिनेमाघरों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद हाल ही कृति एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई। एयरपोर्ट पर उनकी एंट्री इतनी धांसू थी कि वे किसी ‘शहजादी’ से कम नजर नहीं आ रही थीं।
बता दें की कृति और आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ 10 फरवरी को रिलीज होगी। इससे पहले कृति कार्तिक के साथ ‘लुका छिपी’ में भी नजर आ चुकी हैं। ‘शहजादा’ के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। कृति का एयरपोर्ट पर एंट्री करने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वे कार से उतर एयरपोर्ट तक जाते हुए बेहद कॉन्फिडेंट लग रही है। इस वक्त एक्ट्रेस ने ब्लू हाईनेक स्वेटर के साथ ब्लू ओवरकोट कैरी किया है। इसके साथ उन्होंन ब्लैक गॉगल्स और व्हाइट स्पोर्ट शूज पहना है। उनका यह स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस हार्ट और फायर इमोजी के जरिए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।