
छत्तीसगढ़ : तकरीबन 22 लाख किसानों के बैंक खाते में पहुंचा 1500 करोड़ रुपये
छत्तीसगढ़ के करीब 22 लाख किसानों को शुक्रवार को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त के रुप में 1500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसमें 21 लाख 52 हजार 985 धान और 26 हजार 335 गन्न उत्पादक किसान शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बटन दबाते हुए यह राशि ऑनलाइन किसानों के बैंक खातों में पहुंच गई। योजना के तहत इस वर्ष धान और गन्न उत्पादक किसानों को 5597 कराेड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की। वहीं केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। कार्यक्रम में राज्य कैबिनेट के सभी सदस्यों के साथ आला अफसर सीएम हाउस में मौजूद थे। वहीं, पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सभी जिलों से विधायक, जनप्रतिनिधि और किसान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : एनएसयूआई ने संबित पात्रा और रमन सिंह के खिलाफ दर्ज कराया मामला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में हमने किसानों से कर्ज माफी और धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा किया था। सरकार बनते ही हमने इसका सफलता पूर्व क्रियान्वयन किया। इसका असर यह हुआ कि 2017-18 में धान बेचने वाले किसानों की संख्या 12 लाख थी, जो 20-21 में बढ़कर 20 लाख 53 हजार हो गई।
इस वर्ष हमने रिकार्ड 92 लाख टन धान किसानों से खरीदा है। लेकिन केंद्र की किसान विरोधी सरकार ने यह निर्णय लिया है कि यदि कोई राज्य सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से अधिक राशि यदि बोनस के रुप में देती है तो केंद्र सरकार राज्य से केंद्रीय पूल में चावल के कोटे में कटौती करेगी। केंद्र सरकार ने राज्य से 40 लाख टन चावल लेने वादा करने के बावजूद केवल 24 लाख टन ही लिया।
राज्य सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद केंद्र सरकार अड़ी रही। इससे राज्य को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अब निर्णय लिया है कि खरीफ सीजन की सभी फसलों पर राजीव गांधी न्याय योजना के तहत नौ हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से इनपुट सब्सिडी दी जाएगी।
किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही केंद्र सरकार
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का लिखित संदेश मुख्यमंत्री बघेल ने पढ़ा। इसमें सोनिया गांधी ने कहा कि माैजूदा परिवेश में जब केंद्र की भाजपा सरकार जन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है, खास कर किसानों के हित के प्रति उदासीन है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हर संभव उनके विरुद्ध कदम उठा रही है।