
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की जानकारी मोदी सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। जिसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाई। आपको बता दें कि आज तमिलनाडु के कोयंबटूर और सुरूर के 20 सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 14 लोग सवार थे इसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी तथा रक्षा मामलों से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अभी तक जानकारी के मुताबिक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल भेजा गया है। वही मौके पर इमरजेंसी की टीम हैं कोयंबटूर सुलुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए एम आइ सीरीज का हेलीकॉप्टर बताया गया है।
गौरतलब है कि सेना के मरीज के हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 14 लोग सवार थे जिसमें सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और रक्षा सहायक सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे। भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक बयान में कहा कि सीडीएस बिपिन रावत को ले जा रहा इंडियन एयर फोर्स mi-17 v5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुंडल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हवाई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच के आदेश दिए गए।