
आज से भारत करेगा जी20 देशों की अध्यक्षता, जनभागीदारी के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जाएगा संदेश
नेशनल डेस्क : भारत इस साल जी20 देशों की अध्यक्षता करेगा। आज एक दिसंबर यानी आज औपचारिक रूप से भारत जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा।
इस मौके को खास बनाने के लिए केंद्र ने विशेष तैयारियां कर ली हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि, इस अवसर पर देशभर में 100 से ज्यादा स्मारकों पर G-20 लोगो को दिखाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां भी कर ली गईं हैं।
ये भी पढ़े :- वाराणसी: नाव संचालकों ने किया हड़ताल, दशाश्वमेध घाट पर होगी नाविकों की महापंचायत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन तक देशभर के 50 शहरों में 200 से अधिक बैठके होंगी। इनमें से कुछ बैठकों की मेजबानी करने के लिए देश के कई हिस्सों का चयन किया गया है । इसके पीछे पीएम मोदी का उद्देश्य है कि सभी जिलों और ब्लॉक को जी20 से जोड़ा जाए और पीएम मोदी(PM Modi) के विजन को जनभागीदारी के जरिए जन-जन तक संदेश पहुंचाया जाए।