
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकैडमी आईपीएस से पीएम मोदी आज करेंगे बातचीत
आज यानी शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं व अधिकारियों को संबोधित करेंगे। बता दे प्रधानमंत्री मोदी और आईपीएस प्रोबेशनर्स के बीच यह बातचीत वर्चुअली होगी। प्रधानमंत्री द्वारा आईएएस अधिकारियों को संबोधित करने के इस अवसर पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘ आज सुबह 11 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के आईपीएस उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे। ये उम्मीदवार आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण पुलिस जिम्मेदारियां संभालेंगे।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद में मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर चुने गये आईपीएस के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारियों का चयन हर साल संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के जरिए होता है।
ये भी पढ़े :-UP BOARD RESULT : आज जारी होंगे 10वीं व 12वीं के नतीजे
प्रधानमंत्री ने पिछले साल सितंबर में IPS प्रोबेशनरों के साथ बातचीत की थी और उन्हें अपनी नौकरी और वर्दी का सम्मान करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि लोगों के मन में खाकी वर्दी का मानवीय चेहरा विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए अच्छे काम के कारण है।
वहीं, 2 जुलाई को, शाह ने IPS उम्मीदवारों से बातचीत में सलाह दी थी कि वे सोशल मीडिया से बचें और प्रचार के पीछे न भागें। शाह ने उन्हें गरीबों, दलितों और आदिवासी लोगों की चिंताओं के प्रति संवेदनशील होने को कहा था।