नौकरी छोड़ फूड इंडस्ट्री के स्टार्टअप में रखा कदम, आज शहर में ओपन करने जा रहे हैं 6 आउटलेट
नौकरी में नहीं लगा मन तो फ़ूड इंडस्ट्री में रखा कदम। कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए तैयार की अच्छे क्वालिटी और टेस्ट की मील। कॉलेज टाइम मील के लिए होती थी परेशानी।
ग्वालियर। इस कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच युवाओं की सोच किसी नौकरी या स्टार्टअप से पैसा कमाने के साथ-साथ लोगों को सुविधाएं देने का भी काम किया है। इसी क्रम में अपना नाम दर्ज करवाते हुए ग्वालियर के सिवा दंडोतिया ने नौकरी छोड़कर अपने स्टार्टअप के माध्यम से कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए एक ऐसा मील तैयार किया है जिससे बच्चे कम पैसे में अच्छी क्वालिटी और टेस्ट पा सके।
शिवा ने मीडिया से वार्तालाप के बीच में बताया कि उन्हें इंजीनियरिंग के दौरान बिल्कुल पॉकेट मनी नहीं मिलती। जिसके कारण वह और उनके फ्रेंड्स ऐसे मील की तलाश में रहते थें जिसमें टेस्ट और क्वांटिटी दोनों मिल सके, लेकिन वह संभव नहीं होता था। खाने के चक्कर में उनका पढ़ाई का बजट भी बिगड़ जाता था।
तब उन्होंने फूड इंडस्ट्री में कुछ नया करने की ठानी। पढ़ाई के बाद जब उनकी जॉब लगी तो उसमें भी उनका मन नहीं लगा। तब उन्होंने फूड इंडस्ट्री में अपना स्टार्टअप खोलने के लिए कदम रखा। आज के समय में उनके मैन्यू में कई ऐसे आइटम है जो एक यूनिट प्रति स्टूडेंट के लिए पर्याप्त है। वहीँ, शिवा शहर में 6 आउटलेट भी ओपन करने जा रहे हैं जिससे युवाओं को कम दामों में प्रॉपर मील मिल सकेगा।
आपको बता दें कि शिवा ने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से अपनी मैकेनिकल से बीटेक और ऑटोमोबाइल से एमटेक की पढ़ाई पूरी की है। वर्ष 2015 में उनका एलएनटी में प्लेसमेंट हुआ जिसमें उनका शुरुआती पैकेज 5.6 लाख का था। इसके बाद टाटा मोटर्स जमशेदपुर में रिसर्च किया। जॉब के दौरान उन्हें एक्सपोजर मिला और उन्होंने वर्किंग मॉडल समझा। जिसके बाद उन्होंने अपने कदम फोन फूड इंडस्ट्री की तरफ बढ़ाया और आज उनके साथ इस समय 20 युवाओं की टीम काम कर रही है।
यह भी पढ़ें: Punjab: सोनिया संग अमरिंदर की मीटिंग, कांग्रेस में आंतरिक कलह पर लगेगा विराम!