Start-Up
Startup: ‘बेवफा चाय वाला’ के नाम से शुरू किया स्टार्टअप, आज है लाखों का कारोबार
रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय से हुई है। दसवीं के बाद उन्होंने बी.डी.कॉलेज पटना से स्नातक की पढ़ी कम्प्लीट की।
धोखा हमेशा भरोसे के साथ आता है, जहां विश्वास होता है, धोखा भी वहीं मिलता है। अविश्वास करने वाले लोग धोखा बहुत कम खाते हैं और खाते भी हैं तो उन्हें बेहद कम तक़लीफ होती है। आज के समय में लोग प्यार में धोखा खाने के बाद गलत रास्ता चुन लेते हैं। कोई नशा करने लगता है तो कोई सुसाइड जैसा कदम उठा लेता है आज हम आपको पटना के एक ऐसे चाय वाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें प्यार में धोखा मिला तो उन्होंने “बेवफा चाय वाला” नाम से चाय की दुकान खोल ली और अच्छी खासी कमाई करने लगे।
पटना के रहने वाले संदीप कुमार को प्यार में ऐसा धोखा मिला कि उन्होंने “बेवफा चाय वाला” के नाम से दुकान खोल ली। संदीप की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई पटना के रामलखन सिंह यादव उच्च विद्यालय से हुई है। दसवीं के बाद उन्होंने बी.डी.कॉलेज पटना से स्नातक की पढ़ी कम्प्लीट की।
संदीप के पिता का नाम मनोज कुमार पटेल और उनके माता का नाम शांति देवी है। साल 2015 की बात है संदीप कुमार भी सामान्य लड़कों की तरह ही कॉलेज में पढ़ने जाते हैं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने उससे अपने प्यार का इजहार किया जिसे लड़की ने एक्सेप्ट भी कर लिया। संदीप का रिश्ता 4 साल तक काफी अच्छा चला लेकिन साल 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया। संदीप की प्रेमिका ने उनके साथ बेवफाई कर दी। संदीप को इस बेवफाई से गहरा झटका भी लगा। उन्हें विश्वास नही हो पा रहा था कि क्या ऐसा भी हो सकता है।
ब्रेकअप के दर्द से उभरने के लिए संदीप कुमार ने खुद को संभालते हुए बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में एक चाय की दुकान खोल ली। इस दुकान का नाम उन्होंने अपने ज़िंदगी के कहानी से जोड़कर “बेवफा चाय वाला” रखा। कुछ समय में ही संदीप की दुकान चल पड़ी और उन्हें अच्छा मुनाफा होने लगा। संदीप की दुकान में दो स्कीम है, जिसे प्यार में धोखा मिला है उन्हें वे 10 रुपये वाली स्कीम रखते हैं। वहीं उन्होंने प्रेमी जोड़ों के लिए 15 रुपये की स्कीम रखी है।