
Start-Up
स्टार्टअप: मिलिए Bewakoof डॉट कॉम के संस्थापक प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट
बेवकूफ डॉट कॉम की शुरुवात प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट ने आईआईटी की पढ़ाई करते हुए की थी। जब ये दोनों दोस्त कॉलेज में
आज के दौर में कई सारी ऐसी स्टार्टअप शॉपिंग वेबसाइट्स(shoping website) है, जो लाखों करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ई-कॉमर्स वेबसाइट बेवकूफ डॉट कॉम(bewakoof.com) के संस्थापक प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट की सफलता के बारे में….
ऐसे हुई शुरुआत
बेवकूफ डॉट कॉम की शुरुवात प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट ने आईआईटी की पढ़ाई करते हुए की थी। जब ये दोनों दोस्त कॉलेज में थे, तभी बहुत से बिजनेस किया करते थे। इन दिनों के बिजनेस में से एक था, टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस। यही से इन दिनों ने मिलकर बिजनेस शुरू किया।

इस साल शुरू की थी कंपनी
प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट जब दोनों दोस्त आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। तब दोनों ने अपने डोमेन नेम सर्च करना शुरू कर दिया । बहुत खोजने के बाद दोनों ने बेवकुफ डॉट कॉम से एक डोमेन बाय किया।जैसे ही दोनों की पढ़ाई खत्म हुई उन्होंने अपने करियर शुरुवात पहले अलग-अलग करी थी। इसके बाद दोनों ने वर्ष 2012 के आखिरी में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बेवकूफ डॉट कॉम से अपना बिजनेस शुरू किया। दोनों दोस्तों ने मिलकर अपने कारोबार में बहुत सारे नए इनोवेशन किए।
आज क्या है कंपनी का रेवेन्यू
प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट ने बेवकूफ डॉट कॉम कंपनी की शुरुआत केवल 30 हजार रुपए के साथ की थी, लेकिन आज के समय में इस कंपनी का रेवेन्यूज 200 करोड़ रुपए से भी अधिक है।