Sports

Asia Cup: खत्म हुआ श्रीलंका का इन्तजार,8 साल बाद बनी एशिया कप चैंपियन

पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ही ऑलआउट हो गयी।

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका टीम 8 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। और फाइनल में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली।

जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से प्रमोद मदुशन और वानिंदु हसरंगा जीत के हीरो रहे। वहीं मदुशन ने तीन और हसरंगा ने एक ही ओवर में तीन विकेट लिए।श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में टीम ने टाइटल अपने नाम किया है। भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका अब उससे बस एक खिताब दूर है।

स्टार्टअप: मिलिए Bewakoof डॉट कॉम के संस्थापक प्रभाकिरण सिंह और सिद्धार्थ मनोट

यह अप्रैल 2014 के बाद पहली बार है जब श्रीलंका ने लगातार पांच टी-20 जीते हैं। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश में 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार पांच टी-20 मैच जीते थे। इसी के साथ श्रीलंका ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पिछले 31 टी-20 का सबसे कम टोटल डिफेंड किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: