Startup : अपना स्टार्टअप शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी 40 लाख रुपये
स्टार्टअप शुरू करने की चाह रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। भारत सरकार अब ऐसे लोगों की मदद करेगी। दरअसल सरकार ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत 300 आईटी स्टार्टअप (Startup) को मदद पहुंचाया जायेगा। समृद्ध प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय द्वारा चुने गए स्टार्टअप को 40 लाख रुपये तक का सीड फंड उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्र सरकार करीब 100 स्टार्टअप को यूनीकार्न स्टार्ट अप में परिवर्तित करने की योजना बना रही है। बता दें कि यूनीकार्न उन कंपनियों को बोला जाता है, जिनका मार्केट कैप एक अरब डॉलर होता है।
आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मैं करीब 20 स्टार्टअप का मार्गदर्शन कर चुका हूं। उन्हें उस समय सबसे अधिक मदद की जरूरत होती है जब आइडिया उत्पाद में परिवर्तित होना शुरू होता है। इस जरूरत को हम बहुत अच्छी तरह से समझते हैं।’
इलेक्ट्रॉनिक्स और आइटी मंत्रालय की विशेष सचिव ज्योति अरोड़ा ने कहा कि, प्रोडक्ट इनोवेशन, डेवलपमेंट और ग्रोथ (समृद्धि) के लिए स्टार्टअप एक्सेलेरेटर की अवधारणा को सिलिकान वैली स्थित एक्सेलेरेटर वाईकांबीनेटर की तर्ज पर तैयार किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने सभी बैंकों को निर्यात से जुड़ी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने का निर्देश दिया है। निर्यात प्रोत्साहन के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट प्रोग्राम के प्रोत्साहन के लिए बैंक राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे।