
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप खराब चल रहा है? इन चार बातों से बढ़ सकता है प्यार
आजकल लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप एक आम बात हो गई है ऐसे में कभी-कभी दूरियां चुगने लगती है और रिश्ते खराब होने लगते हैं। रिश्ते वैसे तो बहुत अनमोल होते हैं फिर चाहे वह किसी के साथ ही क्यों ना हो यह मायने नहीं रखता है आपका प्यार और आप की कद्र सामने वाले के लिए किस हद तक है यह आपके हर रिश्ते को बचाने के लिए काफी होता है। जब जिंदगी में लोग किसी को सोच समझकर शामिल करते हैं तो उसमें प्यार नहीं रह जाता है। और जब दो लोगों के बीच में प्यार होता है तो दूरियां मायने नहीं रखती हैं।

कभी कोई देख कर प्यार नहीं करता है प्यार किसी को भी किसी से भी हो सकता है फिर प्यार के मामले में ऐसा क्यों कहा जाता है कि जहां प्रीत होती है वहां नीति होनी आवश्यक होती है। Long distance relationship में यह कुछ बातें यहां में होती हैं लोगों में सबसे ज्यादा रिलेशनशिप के दौरान ट्रस्ट शुरू होने लगते हैं क्योंकि जब आप किसी के साथ नहीं रहते और सिर्फ उसको दूर से ही देखते हैं बात करते हैं तो कई सारे नकारात्मक विचार मस्तिष्क में आने लगते हैं ऐसे में जब शक का दायरा बढ़ता जाता है तो फिर रिलेशनशिप कोई भी हो खराब होने लगता है।
Long distance relationship में कपल्स दूर रहते हैं ऐसे में रोजाना मिलना और बात करना बेहद मुश्किल होता है यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता है क्योंकि रोज मिलने के लिए सौ 200 किलोमीटर की दूरी भले ही कोई नाप ले लेकिन हजार 2000 मीटर की दूरी नापने 1 दिन में किसी के लिए भी संभव नहीं है इसलिए कुछ बातों का ध्यान लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है रिलेशनशिप को संभाल कर रखना ही सबसे पहला फर्ज होता है।
यह भी पढ़े : चम्मच से खाना बेहतर होता है या फिर हाथ से ? जानिए कौन सा तरीका है फायदेमंद
तो चलिए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
• अगर आप किसी के साथ लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो आपको अपने पार्टनर के साथ रोजाना अपने अपने समय के हिसाब से बात करनी चाहिए इसके लिए आप एक समय तब ही कर सकते हैं जिस वक्त दोनों फ्री हों, अगर आप कोई ऐसा वक्त सुनते हैं जब दोनों में से कोई एक बिजी रहता है ऐसे में काम के बीच में समस्याएं एकत्रित होने लगती है,और कभी-कभी परिस्थितियों के अनुसार चिड़चिड़ापन भी आ जाता है ऐसे में बहुत बार देखा गया है कि बात खराब होने लगती है। इसीलिए आप दोनों आपस में बात करके एक समय डिसाइड कर सकते हैं। जब आप एक-दूसरे से बात करेंगे, तो आपके रिश्ते में मजबूती आएगी, रिश्ते में हर पल नयापन सा लगेगा और एक-दूसरे से दूर होने का एहसास भी नहीं होगा।
•जो प्रेमी जोड़े एक दूसरे के बहुत सादा पास रहते हैं या फिर एक ही शहर में रहते हैं ऐसे कपल्स तो रोजाना ही एक दूसरे से मिल लेते हैं लेकिन लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल्स को यह संभव नहीं होता है ऐसे में आप अपने पार्टनर से मिलने का प्लान बना सकते हैं किसी खास मौके पर या फिर उनके किसी जन्मदिन पर आप उनसे मिल सकते हैं एक दूसरे को सरप्राइज दे सकते हैं ऐसे में दोनों के बीच में खुशनुमा माहौल बना रहेगा और झगड़े की वजह कम रहेगी।
• जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं, तो फिर कहां आपको अपने पार्टनर को रोजाना कुछ देने का मौका मिलता है। ऐसे में आप एक-दूसरे को उपहार भेज सकते हैं, पार्टनर की पंसद की चीज या उनकी जरूरत का सामान आप उन्हें भिजवा सकते हैं आदि। ऐसा करने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है और एक-दूसरे के पास होने का एहसास होता है।
• अब जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं, तो फिर बाकी कपल्स की तरह आप एक-दूसरे को रोजाना मिल नहीं पाते हैं, एक-दूसरे का चेहरा नहीं देख पाते हैं आदि। ऐसे में आपके लिए वीडियो कॉल सबसे सही तरीका है। आप अपने पार्टनर संग वीडियो कॉल पर ढेरों बातें कर सकते हैं और उनको हर रोज देख भी सकते हैं।