Lifestyle

क्या लाफिंग गैस से ठीक हो सकती है डिप्रेशन की बीमारी?

डिप्रेशन की बीमारी आजकल आम हो गई है इस बीमारी की कोई उम्र नहीं रही टीनएजर्स में भी यह बीमारी भारत के अंदर काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। ऐसे में बीते कई दिनों से एक बात काफी चर्चा में चल रही है कि क्या लाफिंग गैस से डिप्रेशन का इलाज किया जा सकता है। आप सभी लोगों ने लाफिंग गैस के बारे में जरूर सुना होगा, अगर नहीं सुना तो बता दें की यह एक ऐसी गैस होती है जिसे सुनने के बाद आदमी बहुत देर तक हंसता रहता है जब तक इसका असर खत्म ना हो जाए। इसीलिए इस बात का नाम लाफिंग गैस रखा हुआ है।

laughing gas cure depression

लेकिन क्या सच में इस मैच के जरिए से डिप्रेशन की बीमारी को कम किया जा सकता है? यह बात थोड़ी हैरान करने वाली होगी की एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि लाफिंग गैस से डिप्रेशन का इलाज करने से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं डिप्रेशन के शिकार लोगों पर लाफिंग गैस का असर देखने को मिला इन सभी लोगों को अपनी स्टडी में शामिल किया गया था और उन्हें लाफिंग गैस की छोटी सी डोज दी गई थी 2 हफ्ते बाद उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकलने में काफी ज्यादा मदद मिली और अब वह सभी लोग बेहतर महसूस कर रहे हैं.

दरअसल जानकारों की जानकारी में यह बात पहले से थी कि लाफिंग गैस की मदद से मूड को सही किया जा सकता है। और इस गैस की सहायता से दर्द में भी काफी आराम मिल सकता है लेकिन दिक्कत यह थी कि इसका असर सिर्फ गैस के शरीर में रहने तक ही सीमित रहता था लाफिंग गैस को सबसे सामान्य एनस्थेटिक्स माना जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की इसका इस्तेमाल बेहोश करने के लिए अक्सर किया जाता है डॉक्टर इनका उपयोग दातों की सर्जरी और पैरामेडिक्स में करते हैं यह छोटे कैप्सूल में अवैध रूप से बाजारों में भी मिल जाता है।

यह भी पढ़े : चम्मच से खाना बेहतर होता है या फिर हाथ से ? जानिए कौन सा तरीका है फायदेमंद

डिप्रेशन से आराम देती है लाफिंग गैस ?

दरअसल हमारे शरीर में एक खास तरह के नर्वस सेल्स यानी तंत्रिका कोशिकाएं होती हैं, जिन्हें N-methyl-D-aspartate या NMDA के नाम से जाना जाता है. लॉफिंग गैस इन तंत्रिका कोशिकाओं के मॉलिक्यूल्स को ब्लॉक कर देता है. ठीक ऐसा ही Ketamine काम करता है. केटामाइन की बड़ी डोज से भी लोगों को बेहोश या सुन्न किया जाता है. यह दवा भी डिप्रेशन में काम आती है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: