
नए साल पर ‘मिर्जापुर’ की डिंपी ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, ग्लैमरस फोटो के दीवाने हुए फैंस
एंटरटेमेंट डेस्क : अमेजन की कुछ चर्चित बेवसीरीज में ‘मिर्ज़ापुर’ का भी नाम शामिल है। इस सीरीज के सभी पार्ट ने दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया था। अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द आने वाला है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इस सीरीज के अभी एक्टर भी खूब चर्चा में रहे। फिर चाहे वे गुड्डू भैया हों, कालीन भैया या फिर गुड्डू पंडित की बहन डिंपी। सीरीज में डिंपी का किरदार हर्षिता गौर ने निभाया है।
सीरीज में सीधी-सादी दिखने वाली डिंपी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं और इसका सबूत है उनका सोशल मीडिया अकाउंट। गुड्डू पंडित की बहन डिंपी यानी हर्षिता गौर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत फोटो अपलोड की है जिसमें वह पीच कलर की ड्रेस पहने हुए दिख रही हैं।
हर्षिता का यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। फोटो में एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखकर फैंस हैरान हैं। लेटेस्ट तस्वीर में हर्षिता बीच पर नजर आ रही हैं।
बता दें कि हर्षिता अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिस पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। हर्षिता गौर ने बेवसीरीज ‘मिर्जापुर’ में गुड्डू पंडित यानी अली फजल की बहन डिंपी का किरदरा निभाया है।