TrendingUttarakhand
SPI Report: बुनियादी सुविधा देने में पांचवें पायदान पर उत्तराखंड, मिले 62.19 अंक
आवश्यकताओं की शत-प्रतिशत पूछ के लिए अभी कैसा चल रहा है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कसरत की ज्यादा जरूरत है। देश में 14 वां स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड

देहरादून: किसी देश या राज के प्रगति इस बात पर निर्भर करती की वह भौतिक सुख सुविधाओं के अलावा बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति का रिश्ता क्या है। बता दें कि विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले उत्तराखंड की करें तो यहां समाज के अंतिम छोर तक बुनियादी आवश्यकताओं की शत-प्रतिशत पूछ के लिए अभी कैसा चल रहा है खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में कसरत की ज्यादा जरूरत है।
देश में 14 वां स्थान पर पहुंचा उत्तराखंड
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की ओर से जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक रिपोर्ट भी यही बताती है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड इस मोर्चे पर 100 में से 62.19 अंक प्राप्त कर अभी देशभर में 14वें स्थान पर है।