
दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल को मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी। जिसके साथ ही बम निरोधक दस्ता को भेज दिया गया। हालांकि इसे लेकर पुलिस अभी जांच और पुष्टि करने में जुट गई है।
ये भी पढ़े :- Bharat Jodo Yatra : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा
इस मामले की जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि, ”जिले की साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को ऐसा लगा कि किसी शरारती ने ऐसा किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस छानबीन में जुट गई। दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है। पुलिस के अनुसार अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसके साथ ही स्कूल को जो ईमेल प्राप्त हुआ है उसकी पुष्टि की जा रही है। ”