IndiaIndia - WorldTrending

अब से ‘हर दिन 30 मिनट’ टीवी चैनलों को प्रसारित करना होगा ‘देशहित कंटेंट’, केंद्र सरकार ने जारी की ये गाइडलाइन

नेशनल डेस्क : साल 2023 के लिए केंद्र सरकार(Central government) ने देशहित के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। जिसके चलते अब से प्रत्येक टीवी चैनल को प्रतिदिन 30 मिनट के लिए देश भक्ति कंटेंट की प्रस्तुती करनी होगी।

दरअसल,  इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत में ‘सैटेलाइट टेलीविजन चैनल के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए दिशानिर्देश 2022′ को मंजूरी प्रदान की थी, जिसके तहत चैनलों के लिए रोजाना आधे घंटे तक देशहित से जुड़े कंटेंट को टेलीकास्ट करना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़े :- दक्षिणी दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक जत्था …

इसको लेकर केंद्र सरकार के द्वारा, ”9 नवंबर को दिशानिर्देश जारी किया था।  उस दिन पूरे देश में दिशानिर्देश के प्रभावी होने के बावजूद सूचना और प्रसारण मंत्रालय (I&B) के अधिकारियों ने यह कहा कि चैनलों को देशहित से जुड़ा कंटेंट तैयार करने के लिए वक्त दिया जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि चैनलों और बाकी हितधारकों के साथ कई दौर की मीटिंग्स हुईं, जिसके बाद यह तय किया गया कि “30 मिनट देशहित का कंटेंट” वाले दिशानिर्देश को 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया जाएगा।

इन 8 थीम्स पर तैयार करना होगा कंटेंट

शिक्षा और साक्षरता का प्रसार
कृषि और ग्रामीण विकास
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
महिलाओं का कल्याण
समाज के कमजोर वर्गों का कल्याण
पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा
राष्ट्रीय एकीकरण.
क्या होंगे इसके फायदे?

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: