चारधाम यात्रा में अबतक इतने तीर्थयात्रियों की हुई मौत, जानिए क्या इस तरह की घटनाओं की वजह ?
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि चार धाम यात्रा मार्ग पर अब तक 39 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा पर जाने वाले अब तक 39 तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य कारणों से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- रुद्रपुर में खनन पट्टे विवाद में भाजपा मंडल महामंत्री की गोली मार कर हत्या , मामला दर्ज
डीजी हेल्थ डॉ शैलजा भट्ट ने एएनआई को बताया कि तीर्थयात्रियों की मौत का कारण उच्च रक्तचाप, हृदय संबंधी समस्याएं और पहाड़ की बीमारियां हैं। उन्होंने कहा, “चिकित्सकीय रूप से अयोग्य तीर्थयात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी जा रही है।” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को चार धाम यात्रा के प्रवेश और पंजीकरण स्थलों पर स्वास्थ्य जांच शुरू की है।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे हरिद्वार पतंजलि योगपीठ के स्वामी मुक्तानन्द, आकस्मिक निधन से आश्रम में शोक की लहर
गौरतलब है कि उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा अक्षय तृतीया के पर्व पर 3 मई को से शुरू हुई थी। चार धाम यात्रा में तीर्थयात्री उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री और गंगोत्री, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ और चमोली में बद्रीनाथ जाते हैं।