
दिल्ली : तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी(Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली पहुंची। राजधानी में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा निजामुद्दीन दरगाह(Nizamuddin Dargah) पहुंची। यहां राहुल गांधी ने हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हुई।
ये भी पढ़े :- हरियाणा : खट्टर सरकार का बड़ा ऐलान, कैंसर मरीजों अब हर माह दी जाएगी इतनी पेंशन ..
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल का काफिला इंडिया गेट से भी होकर गुजरेगा। दिल्ली के सात संसदीय क्षेत्रों में अलग-अलग पड़ाव होंगे। यात्रा में पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।