
अमरनाथ हादसे में अब तक 16 लोगों ने गंवाई जान, अर्द्धसैनिक बल द्वारा बचाव कार्य जारी
जम्मू कश्मीर : अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से इसकी चपेट में आकर 16 लोगों की जान चली गयी। जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में पांच की पहचान की जा चुकी है। इनमें 3 राजस्थान और 2 दिल्ली के थे।
ये भी पढ़े :- जम्मू कश्मीर के ठाठरी इलाके में फटा बादल, भारी संख्या में लोग प्रभावित, जनजीवन हुआ अस्त – व्यस्त
वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे में दबे 5 लोगों को थ्रू वॉल रडार की मदद से जिंदा निकाल लिया गया। हालांकि, 40 से अधिक यात्री अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। आरएफआईडी कार्ड से इन यात्रियों की तलाश की जा रही है। इधर, बचाव कार्य में भारतीय वायु सेना भी जुट गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सुबह करीब 4 बजे तक 15 हजार यात्रियों को पवित्र गुफा के आसपास और यात्रा मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। शनिवार को 63 घायलों समेत 109 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया।
इसी बीच कड़ी सुरक्षा के साथ आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 6047 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया। वहीं सैन्य अधिकारियों ने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन में माउंटेन रेस्क्यू टीमें और लुकआउट पेट्रोलिंग पार्टी के जवान थ्रू वॉल रडार, थर्मल इमेजर, नाइट विजन उपकरणों से लापता लोगों की तलाश में लगे हैं। सेना के हेलिकॉप्टर से घायलों को अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। कुछ टीमों को यात्रा मार्ग पूरी तरह से बहाल करने के लिए लगाया गया है। बालटाल में 6 हजार से अधिक यात्री रुके हुए हैं।
ये भी पढ़े :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी के निधन पर सीएम योगी समेत इन नेताओं ने किया शोक व्यक्त
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही के मंजर के निशान शनिवार को दूसरे दिन भी साफ-साफ दूर-दूर तक फैले हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार से सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत सभी अर्द्धसैनिक बलों के जवान सुबह चार बजे से ही दोबारा बचाव अभियान में जुटे हैं।