Uttar Pradesh
Trending

यूपी : सात जिलों में कोरोना के एक भी नए केस नहीं, सभी जिलों में 500 से कम सक्रिय केस

यूपी में शुक्रवार को सात जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला है। जबकि कुल 619 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 74 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। 1642 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद स्वस्थ घोषित किया गया है। वर्तमान में कुल 11127 एक्टिव मरीज प्रदेश में बचे हैं।  

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कौशांबी, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात, फतेहपुर, बलिया, फर्रुखाबाद में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। अब तक प्रदेश में कुल 1701668 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1668874 अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि कुल 21667 मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 98.1 प्रतिशत हो गई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.2 प्रतिशत चल रहा है। प्रतिदिन जांच के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें : यूपी: प्रशासन ने हटवाया कोरोना माता का मंदिर, प्रतिमा को थाने लाई पुलिस

अनलॉक के पाचवें दिन गौतमबुद्ध नगर में फिर बढ़े मरीज
प्रदेश में शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिक 75 नए केस मिले हैं। 05 जून को गौतमबुद्ध नगर में 610 मरीज थे। 06 जून को वहां 91 मरीज मिले थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 583 रह गई थी। इसके चलते वहां आंशिक कफ्र्यू से छूट दे दी गई थी। लेकिन कफ्र्यू में छूट के पांचवें दिन 11 जून को वहां फिर से 75 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद सबसे अधिक 49 मरीज लखनऊ में मिले हैं।

इसके अलावा आगरा में 27, वाराणसी में 24, मेरठ में 21, गोरखपुर में 17, गाजियाबाद, पीलीभीत में 16-16, अमरोहा में 15, कानपुर नगर में 14, मुजफ्फर नगर, बुलंदशहर, रायबरेली, झांसी में 12-12, बाराबंकी, प्रयागराज, श्रावस्ती में 11-11, सहारनपुर, इटावा, जौनपुर, हापुड़, प्रतापगढ़, हरदोई में 10-10 मरीज मिले हैं। सबसे अधिक कानपुर  नगर में 15 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा गोरखपुर में 06, बरेली, झांसी में 05, आगरा में 04 मरीजों की मौत हुई है।

सभी जिलों में 500 के नीचे हुई मरीजों की संख्या
प्रदेश के सभी जिलों में मरीजों का आंकड़ा 500 का नीचे पहुंच गया है। तीन लाख से अधिक प्रतिदिन जांच के बावजूद केस पॉजिटिविटी रेट भी न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि बीते एक सप्ताह में सिर्फ बुधवार को ही जांच का आंकड़ा तीन लाख के पार पहुंचा था। अन्य सभी दिन 2.80 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई थी। बृहस्पतिवार को भी 276719 नमूनों की जांच की गई। जबकि मुख्यमंत्री लगातार तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच करने के निर्देश दे रहे हैं। 

सबसे अधिक एक्टिव मरीज वाले जिले
लखनऊ- 498
गोरखपुर – 462
बरेली – 403 
आजमगढ़- 394
मेरठ – 369
कुशीनगर – 357

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: