
मध्य प्रदेश में 1 जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, मिलेगी बड़ी राहत
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था जो 1 जून से unlock की प्रक्रिया में ( Unlock process will start ) शामिल होने वाला है। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को की आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखने को मिल रही है जिसके चलते यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी इस हिसाब से मध्य प्रदेश में जल्द ही लोगों को लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन से राहत मिल सकेगी और कई व्यापार दोबारा शुरू हो सकेंगे जो कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रोक दिए गए थे। लॉकडाउन के कारण लोगों को कई प्रकार की आर्थिक तंगी भी देखने को मिली।
31 मई तक कोरोना कर्फ्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां दी गई है पिछली बार यह एक-एक हफ्ते करके आगे बढ़ाया गया चुका है वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर कम हुई है।कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं।
कैबिनेट मीटिंग में बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”मध्य प्रदेश कोविड -19 पर नियंत्रण पाने के कगार पर है। साथियों, यह आपकी मेहनत के साथ-साथ जनता के प्रयासों, संकट प्रबंधन समिति और प्रशासन के कारण संभव हो पाया है।”
यह भी पढ़े : बिहार : लॉकडाउन में हर घंटे एक लाख रुपए जुर्माना, घर से निकलने से पहले देख लें आंकड़ा
चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने मंगलवार को केवल 2424 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए और 7,373 लोग बीमारी से उबर गए। राज्य की रिकवरी दर 92.68% हो गई है और 15 जिलों में 10 से कम मामले सामने आ रहे हैं।