
जौनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव वाले क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जौनपुर के टीडी कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से ही नीति नियत और निष्ठा पर काम करने वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सबको साथ लेकर सभी का विकास किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पार्टी की जो नीतियां हैं और जो योजनाएं हैं वह पहुंच सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की नियत सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति है कि जो भी योजनाएं बने वह हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलियों के पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चला है उसे हमें अब हमने नहीं देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है उन्होंने कहा अब तक पांचवी चरण उत्तर प्रदेश में भाजपा सबसे मजबूत है।