TrendingUttar Pradesh

प्रत्येक गांव पंचायत में स्थापित होगा ‘शिलाफलम’, सरकार ने दिए निर्देश

 -कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवरों, जलाशयों, जलस्रोतों के पास लगाई जाएगी स्मारक पट्टिका

लखनऊ: भारत की आजादी के 75 साल (आजादी का अमृत महोत्सव) पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित होने जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश में पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी की गई है। इसके तहत प्रदेश भर में 9 अगस्त से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला की शुरुआत होगी, जो 25 अगस्त तक ब्लॉक, नगर निगम, राज्य स्तर पर जारी रहेगी। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत स्तर पर शिलाफलम की स्थापना भी की जानी है और योगी सरकार ने प्रदेश के समस्त ग्राम पंचायतों में शिलाफलम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी निर्देश हैं कि कुछ स्थानों पर एक से अधिक शिलाफलम भी स्थापित किए जा सकते हैं। यह शिलाफलम एक स्मारक पट्टिका है, जिसे अमृत सरोवरों, जलाशयों व अन्य जलस्रोतों के पास लगाई जानी है। उल्लेखनीय है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम बीते वर्ष हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तर्ज पर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है। इसके तहत प्रदेश के हर गांव व शहर की माटी को कलश में भरकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली में संग्रहित किया जाएगा।

5x3 फीट का होगा शिलाफलम

सीएम योगी ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम करार दिया है। सीएम की मंशा के अनुरूप प्रत्येक जनपदों में इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। इसमें शिलाफलम की स्थापना को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक स्मारक पट्टिका अवश्य स्थापित की जाए। इसका साइज 5 फीट x 3 फीट होना चाहिए। यदि स्थान अधिक हो तो 5:3 अनुपात में आकार को बढ़ाया जा सकता है। यह पट्टिका अमृत सरोवरों, जलाशयों, जलस्रोतों के पास लगाई जा सकती है। यदि जलस्रोत नहीं हो तो ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विद्यालयों के आसपास स्थापित किया जा सकता है। शिलाफलम के निर्माण में स्थानीय सामग्री एवं संसाधनों को उपयोग करते हुए मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्य निष्पादित किया जा सकता है। शिलाफलक के डिजाइन में  एकेएएम का लोगो, विजन 2047 के लिए प्रधानमंत्री का संदेश, स्थानीय वीरों के नाम और पंचायत का नाम अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा।

शिलाफलम में शहीदों के नाम को भी मिलेगा स्थान

जहां स्थानीय वीर नहीं हैं या उनके नाम उपलब्ध नहीं है उन स्थानों पर देश के लिए समर्पित जनसामान्य का उपयोग किया जा सकता है। शिलाफलकम की कलाकृति आकृति में AKAM लोगो/ AKAM 2047 का विजन विचार पंचायत का नाम और तिथि शामिल होनी चाहिए। स्थानीय वीरों का नाम स्थानीय स्तर पर जोड़ा जाएगा। स्थानीय ‘वीरों की सूची में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैन्य कर्मी (सेना, नौसेना, वायु सेना जो ड्यूटी के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हुए।)और राज्य पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के वो कर्मी जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए, सम्मिलित किए जा सकते हैं।

शिलाफलम में पीएम का संदेश भी होगी शामिल 

शिलाफलम में अनिवार्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उक्ति को सम्मिलित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि मातृभूमि के लिए प्रत्येक दिन, प्रत्येक क्षण और जीवन के प्रत्येक कण का जीना, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके अलावा, शिलाफलम में जन-जन के नारे भी समाहित किए जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पहला नारा है, मातृभूमि की स्वतंत्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को शत-शत नमन। दूसरा उदाहरण-मातृभूमि की स्वतंत्रता और गौरव की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को शत-शत नमन।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: