India - WorldPoliticsTrending

शरद पवार ने 5 जुलाई को बुलाई NCP नेताओं की बैठक, बोले- नई शुरुआत करेंगे

देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे अजित पवार और छगन भुजबल

मुंबई: राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बीच शरद पवार सोमवार को गुरु पूर्णिमा के दिन सतारा के कराड में अपने गुरु पूर्व सीएम यशवंत राव चाव्हाण की समाधि पर पहुंचे और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा देशभर में चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ है। महाराष्ट्र की जनता को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी होगी।

पांच जुलाई को बुलाई पार्टी नेताओं की बैठक

शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। उन्होनें कहा कि हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। पवार ने दावा किया कि देश के अन्य हिस्सों में भी ये सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद की राजनीति नहीं चलेगी। बड़ों के आशीर्वाद के साथ हम नई शुरुआत करेंगे। हमने 5 जुलाई को पार्टी के सभी नेताओं की बैठक बुलाई है।

इस दौरान शरद पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा पवार, राज्यसभा की सदस्य वंदना चव्हाण, राकांपा के प्रवक्ता अंकुश काकड़े, पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप और बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसे शरद पवार के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।

अजित पवार भी अपने समर्थक विधायकों से मिले

इस बीच अजित पवार, छगन भुजबल के साथ डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे हैं। वहीं, अजित पवार और आठ अन्य विधायकों के बगावत के बाद एनसीपी ने सभी बागियों को डिस्‍क्‍वालिफाई करने के लिए विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर और चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसके अलावा पार्टी ने जितेंद्र आव्हाड को विधानसभा में विपक्ष का नेता और मुख्य सचेतक नियुक्त किया है, जिसकी जिम्‍मेदारी पहले अजित पवार के पास थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: