
लखनऊ: उत्तर प्रदेश आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व दल बदल जारी सियासी घमासान के बीच एक बार फिर उठापटक का दिन साबित हो रहा है।वहीं भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश के विधायकों की नाराजगी का दौर चल रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी ने आज पार्टी से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने टूट कर लिखा सामाजिक न्याय के एक और योद्धा डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जी के आने से सबका मेल मिलाप मिलन कारोबारी हमारी सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को को और भी उत्साह व बल मिला है सपा में उनका सम्मान हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।