
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे फेमस यूट्यूबर अमित भड़ाना, जानिए किस अभिनेत्री के साथ आएँगे नजर ?
एंटरटेनमेंट डेस्क : अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म फोन भूत का प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म गुरमीत सिंह(Gurmeet Singh) के निर्देशन में बनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :- भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया की बढ़ी मुश्किलें, ड्रग्स मामले में NCB ने दाखिल की 200 पन्नों की चार्जशीट
इन सब के बीच सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर अमित भड़ाना(Amit Bhadana) और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरें सामने आने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कटरीना ने यूट्यूबर के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं।इन तस्वीरों को अमित भड़ाना अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भड़ाना ने कैप्शन में लिखा- आज ये हुआ, शानदार दिन, बातें खत्म, अति सुंदर शूट। दोनों इन तस्वीरों में हंसते और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।