Delhi

Sexual Harassment Case : विनेश फोगाट ने लगाया WFI अध्यक्ष पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, जंतर-मंतर पर धरना जारी…

दिल्ली :  प्रसिद्ध पहलवान विनेश फोगाट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फोगाट का आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ यानि WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि, भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई सालों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं, फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है। दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट फफक-फफक कर रोने लगीं।

विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली ओलंपियन विनेश ने यह भी दावा किया कि, लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया है। इतना ही नहीं शिविर में कुछ महिलाएं हैं, जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं। हालांकि, विनेश का कहना है कि, उन्होंने खुद इस तरह के शोषण का सामना नहीं किया है। लेकिन उनका दावा है कि उन्हें डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के इशारे पर उनके करीबी अधिकारियों से जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़े :- आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

विनेश का कहना है कि, उन्होंने तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनका ध्यान इन मुद्दों पर आकर्षित करने का हिम्मत दिखायी थी। बता दें कि, विनेश दिल्ली के जंतर मंतर पर चार घंटे से अधिक समय तक धरने पर बैठी है। विनेश ने कहा, ‘‘ मैं कम से कम 10-12 महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष से हुए यौन शोषण के बारे में बताया है. उन्होंने मुझे अपनी कहानियां सुनाईं. मैं अभी उनका नाम नहीं ले सकती लेकिन अगर हम देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलं तो मैं नामों का खुलासा जरूर कर सकती हूं.’’

वहीं विनेश के साथ बैठे तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा कि महासंघ मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है और जब तक डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाया नहीं जाता तब तक वे किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे। देश के शीर्ष पहलवान डब्ल्यू अध्यक्ष की ‘तानाशाही’ के विरोध में जंतर-मंतर पर एकट्ठे हुए। बजरंग, विनेश, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर मंतर पर धरने दे रहे हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: