
बुधवार से Delhi में 9वीं-12वीं तक के स्कूल, पैरेंट्स से लेना होगा इजाजत
Delhi: बुधवार से दिल्ली में नौवीं से 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी स्कूल खोले जा रहें हैं। सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा स्कूल खोलने के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की गई है।
दिल्ली (Delhi) एसओपी में स्कूलों को कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने के साथ 50% क्षमता के साथ कक्षा में छात्रों को ही बुलाने का फैसला लिया गया है। छात्र कोई भी पाठ्य सामग्री या अपना लंच किसी के साथ साझा नहीं करेंगे। बिना मास्क के छात्रों को प्रवेश की मंजूरी नहीं मिलेगी। स्कूल आने के लिए छात्रों को अभिभावक की इजाजत लेनी आवश्यक होगी, फिलहाल आठवीं तक के सभी स्कूल अभी बंद रहेंगे। आनलाइन माध्यम से आठवीं तक की कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई जारी रहेगी। अभिभावकों को अपने बच्चों को समझाकर विद्यालय भेजना चाहिए, जिससे कोरोना के खिलाफ जंग आसान हो सके।
प्रधानाचार्यों के अनुसार सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन स्कूलों में सख्ती से कराया जाएगा। रोहिणी के माउंट आबू स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति अरोड़ा ने कहा कि शारीरिक दूरी का पालन स्कूल में हो सके, छात्रों को इसके लिए रोल नंबर के अनुसार बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्कूल की ओर से , छात्रों को स्कूल बस की सुविधा नहीं मिल सकेगी। लंच करने की भी छात्रों को इजाजत नहीं होगी। 30-40 मिनट तक स्कूलों का समय कम किया जाएगा। खेल के मैदान में छात्रों को जाने की इजाजत नहीं होगी। कक्षाओं में उन्हें जुंबा अथवा वार्मअप जैसी एक्टिविटीज कराई जाएंगी। द्वारका के श्री वेंकटेशवर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीता अरोड़ा ने बताया कि सेक्शन के हिसाब से 9 -12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।
सोमवार को राजधानी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को डीडीएमए की तरफ से खोलने के लिए जारी की गई एसओपी के बाद मंगलवार को अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने सभी डीन की और कुलसचिव की बैठक बुलाई है। बैठक में तय होगा कि विवि में किस विभाग के छात्रों को डीडीएमए की गाइडलाइंस के अनुसार किस विभाग के छात्रों को पहले और बाद में बुलाना है। गाइडलाइन के अनुसार 50% से अधिक कक्षा में मौजूदा सीट संख्या से छात्र नहीं आ सकते हैं।
छात्रों की उपस्थिति पहले दिन ही बढ़ाने के लिए शिक्षक कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। स्कूल में विद्यार्थियों का स्कूल में स्वागत करने के लिए ईदगाह रोड के गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के शिक्षकों ने एक वीडियो बनाया है। इसमें स्कूल में आने के लिए शिक्षक छात्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं।
Chhattisgarh: एक कॉल पर अचानक दिल्ली रवाना हुए टीएस देव, बड़े उलटफेर की संभावना