India - WorldTrending
SBI ने 2000 का नोट बदलने के लिए जारी की गाइडलाइन, जानिए अपने फायदे की बात
स्टेट बैंक ने कहा- कोई फॉर्म नहीं भरना होगा, एक बार में एक्सचेंज होंगे 10 नोट
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने रविवार को 2000 रुपये का नोट बदलने के लिए अपने सभी बैंकों को एक गाइडलाइन जारी की है। SBI ने कहा है कि नोट बदलने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं है और कोई फॉर्म भी नहीं भरना होगा। एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे।
स्टेट बैंक ने यह अधिसूचना इसलिए जारी की है, क्योंकि सोशल मीडिया पर नोट बदलने को लेकर अलग-अलग जानकारियां दी जा रही थीं। कहा जा रहा था कि नोट बदलने के लिए आधार जैसी कोई आईडी जरूरी होगी और फॉर्म भी भरना होगा। इससे पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट सर्कुलर से वापस लेने की घोषणा की। RBI ने 30 सितंबर तक ऐसे नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा। साथ ही ये भी कहा है कि यह नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल रहेगा।