IndiaIndia - Worldकारोबार
Trending

2000kanote: 2000 के नोट वाले फैसले पर घबराएं नहीं, आपको करना होगा यह काम

बैंक में जाकर आराम से बदल सकते हैं अपने नोट, खातों में कितनी भी रकम जमा करने की है आजादी

2000kanote: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया है। अगर आपके पास 2,000 रुपये के नोट रखे हैं तो फिर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आरबीआई ने ब्लैकमनी पर रोक लगाने किए यह फैसला लिया है। अभी आपका नोट 30 सितंबर तक वैध रहेगा, जिसे आप आराम से बदल सकते हैं।

आइए आपको नोट बदलने की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं
दो हजार के नोटों के बदलने के लिए सरकार ने 10 नोटों की सीमा तय की है। यानी अगर किसी व्यक्ति के पास दो हजार रुपये के नोट हैं और उसे इसके बदले कैश की जरूरत है, तो वह कुल 20,000 रुपये तक के दो हजार के नोट के बदले इससे छोटी करेंसी (500, 200, आदि) मूल्य के नोट हासिल कर सकता है।

-मजेदार बात यह है कि यह सीमा सिर्फ 2000 के नोटों को बदलने के लिए लगाई गई है। यानी कैश के बदले कैश की चाह रखने वालों के लिए। हालांकि, जिन लोगों को दो हजार के नोट अपने खातों में सिर्फ जमा कराने हैं, उनके लिए जमा सीमा पर कोई रोक नहीं है। यानी वे कितने भी नोट खातों में डाल सकते हैं।

-एक बार में दो हजार रुपये के 10 नोट बदलने की सीमा प्रति खाते पर लागू है। हालांकि, अगर किसी को आपाततौर पर जरूरी हो तो वह किसी तीसरे व्यक्ति यानी बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट्स के हाथों एक खाताधारक सिर्फ चार हजार रुपये मूल्य (दो नोट) बदल सकता है। यानी एक बार में एक ग्राहक कुल 12 नोट (24 हजार रुपये) तक बदलवा सकता है। 20 हजार खुद और 4 हजार दूसरे से।

RBI का बड़ा फैसला
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद RBI ने 2000 रुपए का नोट जारी किया था। इसके बाद संसद में 2000 के नोट को लेकर कई सवाल उठे थे। संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि 2000 के नोटों की छपाई बंद हो गई है। 2000 रुपए के बड़े नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला किया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, 2,000 रुपये का नोट लीगल टेंडर रहेगा, लेकिन इसे चलन से वापस ले लिया जाएगा।

नहीं छपेंगे 2000 के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोट जारी करने से रोकने की सलाह दी है। रिजर्व बैंक ने यह फैसला ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत लिया है। साल 2016 में रिजर्व बैंक की नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये का नोट जारी किया था। हाल के महीनों में 2000 रुपये के नोट बाजार में कम नजर आए थे। लोग कह रहे थे कि ATM से 2000 रुपए के नोट भी नहीं निकलते। इस मामले में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: