
राजकीय विद्यालयों तक पहुंचे 17 हजार से अधिक टैबलेट , जानिए कौन से छात्र उठा सकेंगे लाभ
पानीपत : हरियाणा सरकार(Haryana Government) ने सरकारी स्कुलो में दसवीं व् बाहरवी कक्षा में पढने वाले छात्रों को टैबलेट(tablet) वितरण करने की घोषणा की थी. जिसको लेकर डाइट या राजकीय सीसे स्कूलों में प्राचार्य डाइट की निगरानी में रखे गए हैं। पानीपत(Panipat) जिले में 17 हजार 543 टैबलेट पहुंचे हैं। इनमें से पहले 1313 टैबलेट का वितरण हो चुका है।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा निदेशालय(Directorate of School Education) ने टैबलेट वितरण के साथ रिकार्ड व रख रखाव संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं। टैबलेट पाने वाले विद्यार्थियों को किसी भी अवस्था में स्कूल छोड़ने पर टैबलेट जमा करा लाइब्रेरी प्रभारी से अदेय प्रमाण पत्र लेना होगा। वहीं पीजीटी तबादला होने पर टैबलेट को अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्हें वर्तमान स्कूल में जमा कराना होगा।
ये भी पढ़े :- रोड रेज के मामले में सिद्धू को एक साल की जेल
स्कूल की सम्पत्ति रहेगे लैपटॉप
निदेशालय ने बताया कि, “”टैबलेट स्कूल की सम्पत्ति है। जिन्हें उपयोग के लिए विद्यार्थियों में वितरित किया जाना है। स्कूल छात्र संख्या के अनुसार उपलब्ध कराए गए टैबलेट डाइट से प्राप्त कर अपने स्टाक रजिस्टर में एंट्री दर्ज करेंगे। जो स्कूल के लाइब्रेरी या बुक बैंक प्रभारी को सौंपे जाएंगे। उनका रिकार्ड लाइब्रेरी रिकार्ड में दर्ज होगा। उसी के मुताबिक विद्यार्थियों को वितरित कर विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान को हर विद्यार्थी के एसआरएन के साथ जोड़ा जाएगा।”
टैबलेट पाने वाले विद्यार्थी की शिक्षा पूरी होने, स्कूल बदलने या छोड़ने की अवस्था में स्कूल से त्याग प्रमाण पत्र मांगने पर उसे टैबलेट लाइब्रेरी में जमा करा अदेय प्रमाण पत्र देना होगा। जो उसे लाइब्रेरी प्रभारी द्वारा दिया जाएगा। वहीं शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति पर 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को भी अंतिम पेपर के सम्पन्न होने के पांच दिन कार्य दिवसों के अंदर टैबलेट स्कूल में जमा कराना होगा।
ये भी पढ़े :- बीजेपी में शामिल होंगे सुनील जाखड़ ,जे.पी नड्डा दिलाएंगे पार्टी की सदस्यता
इस तरह से किया जाएगा वितरण
नियम के अनुसार, आज खंड मुख्यालय पर स्थित सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च विद्यालयों में टैबलेट वितरण कार्य होगा। जबकि शुक्रवार को ग्रामीण एरिया के सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राजकीय उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाले दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। निदेशालय के आदेशों का पालन होगा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल ने कहा कि विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण को लेकर निदेशालय की तरफ से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं मुताबिक वितरण किया जाएगा।