world
Russia Ukraine War: भारत ने UNSC वोटिंग से बनाई दूरी, रूसको मिला चीन का साथ
जैविक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दावा किया गया था कि, अमेरिका की मदद से यूक्रेनी सैनिक जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
नई दिल्ली: भारत अपने पुराने और घनिष्ठ मित्र रूस से दोस्ती निभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। लेकिन इस बार भारत ने UNSC वोटिंग से दूरी बना ली।
बताया जा रहा है कि, रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारत ने यूएनएससी में पारित एक और प्रस्ताव से दूरी बना ली है। जबकि चीन ने रूस का साथ दिया है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस ने यूक्रेन की ओर से जैविक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर दावा किया गया था कि, अमेरिका की मदद से यूक्रेनी सैनिक जैविक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
रूस ने इस मामले में यूएनएससी से जांच की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया था साथ ही यूक्रेन की प्रयोगशालाओं में जैविक हथियारों के इस्तेमाल की जांच के लिए एक आयोग गठित करने की बात कही थी।