
लखनऊ: इन लोगों को मिलेगी संस्कृत विषय की निःशुल्क शिक्षा
इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 माह का संस्कृत साहित्य और सम्मान अध्ययन की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानों की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020-21 उत्पन्न करने वाले अभ्यर्थियों को आप संस्कृत की निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थियों को 10 माह का संस्कृत साहित्य और सम्मान अध्ययन की पढ़ाई उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए एक कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है यह व्यक्ति 26 से 30 दिसंबर के बीच संस्थान में प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ में आकर प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ ही विभाग की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की गई है जिससे अभ्यर्थी इसके बारे में जानकारी एकत्र कर सकते हैं साथ ही हेल्पलाइन सेवा के लिए एक नंबर जारी किया गया है।
आवेदन सिविल सेवा के लिए बनाए गए एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा इस बारे में जानकारी देते हुए संस्कृत संस्थानम के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि सिविल सेवा निशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम तृतीय वर्ष में सीधे प्रवेश प्रारंभ है।
उदय सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर तक प्रवेश दिया जाएगा उन्होंने बताया कि यदि अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक हुई तो ऐसे विद्यार्थियों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने पूर्व में सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार दिया हो।