
अजमेर के इस गांव में फैली अफवाह, ‘वैक्सीन लगवाया तो मर जाएंगे.’
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए बनाई गई वैक्सीन काफी अहम है ऐसे में प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन की खुराक लेना आवश्यक है लेकिन लोग वैक्सीन की खुराक लेने से बच रहे हैं देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों द्वारा वैक्सीन ना लगने पर जोर दिया जा रहा है । राजस्थान के अजमेर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिले के एक गांव में लोग कोरोना वायरस का टीका लगवाने से बच रहे हैं । आपको बता दें कि यह जिला स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के गृह जिले का है।

जानकारी की माने तो गांव में वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला हुआ है लोगों का कहना है कि यदि टीका लगवाया तो उनकी मौत हो जाएगी ऐसे में मौत से बचने के लिए टीका नहीं लगवाना चाहते हैं प्रशासन ने कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने का प्रयास भी किया लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ जिला मुख्यालय की सीमा से लगते इस गांव में अब तक कुल 20 से 25 लोगों ने ही टीका लगवाया है इन लोगों को लगता है कि अगर वह टीका लगाएंगे तो उनकी मौत हो जाएगी।
यह भी पढ़े : शिवराज सिंह चौहान ही रहेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें खारिज
कौन सा है गांव ?
यह पूरा मामला राजस्थान के अजमेर जिले के नौसर गांव का है यह गांव शहर की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है, एक निजी चैनल ने जब गांव का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई कि लोगों में भ्रांति है एसटीकेके लगवाने से मौत हो सकती है वही दबी जुबान से अंधविश्वास की बातें भी लोगों द्वारा सुनने को मिली।